उद्योग संगठन एसोचैम ने बजट को लेकर कई सुझाव दिए हैं. एसोचैम के वाइस प्रेसिडेंट निरंजन हीरानंदानी राय ने कहा है कि सरकार को रोजगार जेनरेट करने के लिए रियल्टी सेक्टर पर खास ध्यान देना होगा. उनका कहना है कि हमने चार-पांच सेक्टर को लेकर सरकार को कहा है कि आप इस पर फोकस कीजिए, इससे जो बेरोजगारी का मुद्दा है उसका हल हम तलाश सकते हैं. अगर हम टेक्सटाइल को देखें तो चीन के पास जो लीडरशिप थी वो चली गई है. वह लीडरशिप अब बांग्लादेश और वियतनाम ले रहे हैं. 

टेक्सटाइल को लेकर एसोचैम का कहना है कि हम समझते हैं कि हम इनके ऊपर कुछ राहत दें. स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स के ऊपर दें. एसोचैम का कहना है कि कुछ कदम उठाकर हम टेक्सटाइल की ली़डरशिप को वापस ले सकते हैं. ऐसे में इस सेक्टर में काफी लोगों को नौकरी मिल सकती है. दूसरी बात है हाउसिंग. इस सेक्टर को और आगे बढ़ाने की जरूरत है. अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की जरूरत है. सड़क, जिसपर नितिन गडकरी ने काफी काम किया है, हमें उम्मीद है कि उसे और आगे बढ़ाएंगे.