बजट 2019: ये है वित्त मंत्री पीयूष गोयल का प्रोग्राम, बजट पेश होने तक की टाइमलाइन
अंतरिम बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि उनके टैक्स स्लैब और छूट की सीमा में राहत दी जा सकती है.
अंतरिम बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि उनके टैक्स स्लैब और छूट की सीमा में राहत दी जा सकती है. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट में किसानों के लिए केंद्र सरकार बहुत कुछ कर सकती है. आइए, जानते हैं कि बजट पेश होने से पहले से लेकर बजट पेश होने तक वित्त मंत्री का क्या कार्यक्रम है.
कल वित्त मंत्री ने अपनी पूरी बजट टीम के साथ चर्चा की
31 जनवरी को वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी पूरी बजट टीम के साथ एफएम चैंबर, गेट नंबर-2, नॉर्थ ब्लॉक में शाम 5 बजे मुलाकात की और बजट पर चर्चा की.
1 फरवरी का ये है प्रोग्राम
1 फरवरी को सुबह 9 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 से राष्ट्रपति भवन के लिए चलेंगे.
10 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद भवन के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे. अंदर जाने से पहले वह बजट डॉक्युमेंट्स और अपनी टीम के साथ फोटो खींचवाएंगे.