दुनिया की जानी-मानी उद्योगपतियों में शुमार और बायोकॉन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) किरण मजूमदार शॉ ने 5 जुलाई को लोकसभा में पेश किए गए बजट को समग्र, दूरदर्शी और एक सही दिशा प्रदान करने वाला बजट बताया है. उनका कहना है कि यह बजट सामाजिक दृष्टिकोण से बेहतर है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए लिहाज से काफी सोच-समझकर बनाया गया बजट है. शॉ का कहना है कि इस बजट से हमें काफी फायदा होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट से देश की इकोनॉमी को नई दिशा मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह कहती हैं कि इस बजट में ग्राणीण अर्थव्यवस्था को शहरी बाजार से जोड़ने पर काफी ध्यान दिया गया है. इसमें डिजिटल रूप में और मोबिलिटी दोनों माध्यमों से जोड़ने का प्रयास किया गया है. साथ ही स्टार्टअप के लिए इस बजट में काफी सकारात्मक प्रावधान किए गए हैं. लेकिन एक मुद्दे पर शॉ इस बजट से थोड़ी सहमत नहीं दिखती हैं. वह कहती हैं कि जब इस बजट को मैं इंडिया इंक के रूप में देखती हूं तो मेरा यह कहना है कि बजट में जो 99.3 प्रतिशत कंपनियों को जो 25 प्रतिशत कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में लाया है, इसमें 100 प्रतिशत कंपनियों को शामिल किया जाना चाहिए.

इस मुद्दे पर किरण का कहना है कि अगर सरकार सभी कंपनियों को 25 प्रतिशत कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में ला देती तो इससे ज्यादा फायदा मिलता. इसका फायदा आप बाजार की संवेदना और कारोबार की संवेदना के तौर पर मिलता. उनका कहना है कि इसका फायदा निवेश के तौर पर भी देखा जा सकता था. उन्होंने कहा कि सरकार को निवेश बढ़ाने के लिए बड़े फैसले लेने होंगे.