कपड़ा क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में 16 फीसदी की कटौती, महज 5831 करोड़ का आवंटन
अंतरिम बजट में कपड़ा मंत्रालय के लिए आवंटन को 16.01 प्रतिशत घटाकर 5,831.48 करोड़ रुपये कर दिया.
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में कपड़ा मंत्रालय के लिए आवंटन को 16.01 प्रतिशत घटाकर 5,831.48 करोड़ रुपये कर दिया. संसद में शुक्रवार को पेश बजट दस्तावेज में वर्ष 2018-19 के लिए कपड़ा मंत्रालय के संशोधित व्यय को घटाकर 6,943.26 करोड़ रुपये कर दिया गया था.
इससे पहले बजट के मूल प्रस्ताव में कपड़ा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए 7,147.73 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.
कनफेडरेशन आफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री के चेयरमैन संजय जैन ने कहा कि एटीयूएफ और आरओएसएल योजनाओं के लिए कम आवंटन चिंता की बात है क्योंकि यह योजनाओं के लिहाज से काफी नहीं है.
उन्होंने कहा कि हालांकि यह अंतरिम बजट है. इसलिए हमें उम्मीद है कि इन योजनाओं के लिए अधिक धन आवंटित किया जाएगा.