किसानों के लिए बड़ी खबर, MSP पर 22 अगस्त को होगी कमिटी की पहली बैठक
First meeting of Committee on MSP: केंद्र सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के 8 महीने बाद जुलाई में फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) की अधिक असरदार एवं पारदर्शी व्यवस्था के निर्माण के लिए एक समिति का गठन किया था.
First meeting of Committee on MSP: किसानों के लिए बड़ी खबर है. मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) संबंधी कमिटी की पहली बैठक 22 अगस्त को होगी जिसमें भावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह बैठक नेशनल एग्रीकल्चर साइंस कॉम्पलेक्स (NASC) में सुबह 10.30 बजे होगी. सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक में सदस्यों का परिचय दिया जाएगा और भावी रणनीतियों पर और सब-पैनल के गठन के बारे में विचार-विमर्श होगा.
उन्होंने बताया कि इस बीच सरकार संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha- SKM) को समिति की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मना रही है. सूत्रों के अनुसार देखना होगा कि मोर्चा अपना मन बदलता है या नहीं और अपने तीन प्रतिनिधियों को मनोनीत करता है या नहीं.
तीन कृषि कानून वापस लेने के बाद समिति का गठन
केंद्र सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के 8 महीने बाद जुलाई में फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) की अधिक असरदार एवं पारदर्शी व्यवस्था के निर्माण के लिए एक समिति का गठन किया था.
MSP समिति के प्रमुख पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल हैं. इस 26 सदस्यीय समिति में किसान संगठनों के प्रतिनिधि, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि अर्थशास्त्री, आईआईएम-अहमदाबाद से सुखपाल सिंह के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकारों के अधिकारी भी शामिल हैं.
किसान सहकारी और समूह के दो सदस्य- इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी और सीएनआरआई के महासचिव बिनोद आनंद भी समिति का हिस्सा हैं. कृषि विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ सदस्य, केंद्र सरकार के पांच सचिव और कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के मुख्य सचिव भी समिति का हिस्सा हैं.