अगस्त में कोर इंडस्ट्री का ग्रोथ 14 महीने के हाई पर रहा, मंथली आधार पर भी बड़ा सुधार
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 40 फीसदी से ज्यादा वेटेज रखने वाले 8 कोर इंडस्ट्री का ग्रोथ (Core Industries Growth) अगस्त महीने में 14 महीने के हाई पर रहा. सालाना और मंथली, दोनों आधार पर तेजी रही.
अगस्त महीने में आठ कोर इंडस्ट्रीज का ग्रोथ सालाना आधार पर 12.1 फीसदी रहा. अगस्त 2022 में यह केवल 4.2 फीसदी रहा था. जुलाई महीने के आधार पर यह ग्रोथ 8.4 फीसदी का रहा. बीते महीने का इंडस्ट्रीज ग्रोथ 14 महीने के हाई पर रहा. आठ में सभी कोर इंडस्ट्रीज का ग्रोथ पॉजिटिव रहा. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स में इन आठ कोर इंडस्ट्रीज का वेटेज 40.27 फीसदी है.
अलग-अलग इंडस्ट्री का ग्रोथ कैसा रहा
आठ कोर इंडस्ट्रीज के ग्रोथ की बात करें तो सीमेंट प्रोडक्शन का ग्रोथ अगस्त में सालाना आधार पर 18.9 फीसदी रहा. कोल प्रोडक्श का ग्रोथ 17.9 फीसदी रहा. क्रूड ऑयल का ग्रोथ 2.1 फीसदी रहा. इलेक्ट्रिसिटी का ग्रोथ 14.9 फीसदी रहा. फर्टिलाइजर्स का ग्रोथ 1.8 फीसदी रहा. नैचुरल गैस का ग्रोथ 10 फीसदी, पेट्रोलियम एंड रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का ग्रोथ 9.5 फीसदी और स्टील का ग्रोथ 10.9 फीसदी रहा.
अप्रैल-अगस्त के बीच ग्रोथ कैसा रहा
वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से अगस्त तक एक्युमुलेटिव आधार पर इंडेक्स की बात करें तो एक साल पहले समान अवधि के आधार पर सीमेंट प्रोडक्शन का ग्रोथ 12.1 फीसदी, कोल प्रोडक्शन का 11.5 फीसदी, क्रूड ऑयल में 0.4 फीसदी की गिरावट, इलेक्ट्रिसिटी में 5.3 फीसदी का ग्रोथ, फर्टिलाइजर में 7.5 फीसदी का ग्रोथ, नैचुरल गैस में 3.9 फीसदी का ग्रोथ, पेट्रोलियम में 3.7 फीसदी और स्टील में ग्रोथ 14.8 फीसदी का रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें