अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार के बीच जानेमाने अर्थशास्त्री अरविंद विरमानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध से फायदा लेने के लिए भारत को ताइवान के सप्लायर्स के लिए रेड कार्पेट बिछा देना चाहिए. यानी उन्हें भारत बुलाने के लिए हर तरह की सुविधा देनी चाहिए, ताकि भारत अमेरिकी बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंद विरमानी ने पीएम मोदी ने कहा, 'ताइवान के इलेक्ट्रॉनिक, सेमी कंडक्टर, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन के लिए रेड कार्पेट बिछा दीजिए. इस सुनहरे अवसर को छोड़िए मत.' दरअसर ताइवान के मीडिया में ऐसी खबरें आईं हैं कि अमेरिकी खरीदार ताइवान के सप्लायर्स से कह रहे हैं कि अमेरिका चीन में बने सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट को नहीं खरीदेगा. इस वजह से कई मैन्युफैक्चर्स चीन से बाहर निकल रहे हैं.

अरविंद विरमानी का कहना है कि ये भारत के लिए सुनहरा अवसर है. अगर इस समय ताइवान के सप्लायर्स को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएं तो भारत सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट की सप्लाई में अमेरिकी की जगह ले सकता है. इस तरह भारत में बड़ी संख्या में रोजगार तो आएंगे ही, साथ विदेशी मुद्रा भी हासिल होगी.

अमेरिका और चीन ट्रेड वार को खत्म करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. लेकिन बातचीत अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. अमेरिका इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट को सख्ती से लागू करने और अमेरिकी कंपनियों को चीन में अधिक पहुंच देने की मांग कर रहा है.