योगी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, धान खरीद पॉलिसी को दी मंजूरी, MSP भी बढ़ाया
Paddy Procurement: सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, जिसमें 143 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 7% की बढ़ोतरी की गयी है.
Paddy Procurement: योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने खरीफ मार्केटिंग ईयर 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत धान खरीद नीति (Paddy Procurement Policy) को मंजूरी दे दी. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023—24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत धान खरीद नीति को मंजूरी दी गई है.
उन्होंने बताया कि नीति के तहत प्रदेश में खाद्य विभाग और भारतीय खाद्य निगम (FCI) समेत कुल छह खरीद एजेंसियों और 4,000 क्रय केन्द्रों के जरिए 70 लाख टन धान खरीद का स्थायी लक्ष्य रखा गया है. सभी क्रय एजेंसियों द्वारा धान के मूल्य का भुगतान केन्द्र सरकार के पीएफएमएस पोर्टल (PFMS Portal) के जरिये धान खरीद होने के 48 घंटे के अन्दर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मटर की इन 5 किस्मों की करें खेती, 2 महीने में कमाएं लाखों का मुनाफा
MSP में 7 फीसदी की बढ़ोतरी
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा 1,350, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (PCF) द्वारा 1,600, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (PCU) द्वारा 550, उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ (UPSS) द्वारा 200, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा 100 और भारतीय खाद्य निगम द्वारा 200 क्रय केन्द्र स्थापित किये जाएंगे. सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, जिसमें 143 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 7% की बढ़ोतरी की गयी है.
कब और कहां शुरू होगी धान की खरीद
उन्होंने बताया कि खरीफ मार्केटिंग ईयर 2023-24 में हरदोई, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और झांसी में आगामी 1 अक्टूबर, 2023 से अगले साल 31 जनवरी तक जबकि लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर एवं प्रयागराज में आगामी 1 नवंबर से अगले साल 29 फरवरी तक धान की खरीद होगी.
ये भी पढ़ें- Marigold Flower Cultivation: इस महीने करें गेंदा फूल की खेती, दिवाली-छठ तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए जरूरी बातें
किसानों के बायोमीट्रिक सर्टिफिकेशन से होगी खरीद
प्रवक्ता ने बताया कि नीति के तहत धान बिक्री से पहले किसान के पंजीकरण और सभी खरीद एजेंसियों पर ऑनलाइन धान खरीद की प्रक्रिया अनिवार्य की गई है. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रॉनिक पीओएस मशीन के माध्यम से कृषकों के बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जाएगी.
उन्होंने बताया कि खरीद विपणन वर्ष 2023-24 धान खरीद के तहत किसान उत्पादक संगठन (FPO) और किसान उत्पादक कंपनी (FPC) को मंडी काउंसिल से सम्बद्ध होकर खरीद कार्य करने की अनुमति दी गयी है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: किसान नोट कर लें 30 सितंबर की तारीख, इसके बिना खाते में नहीं आएंगे ₹2000