Rabi Crop: गेहूं का कुल रकबा फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) के चालू रबी सीजन में 340 लाख हेक्टेयर को पार कर गया है. वहीं दलहन (Pulses) का रकबा कम रहा है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. अक्टूबर में शुरू हुई रबी की मुख्य फसल गेहूं (Wheat) की बुवाई पूरी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब शीर्ष तीन राज्य हैं जहां गेहूं खेती के तहत अधिकतम क्षेत्रफल है. मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार चालू रबी सीजन में 19 जनवरी तक 340.08 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है, जबकि एक साल पहले की अवधि में 337.50 लाख हेक्टेयर में बुवाई की गई थी. 

चना, उड़द और मूंग का रकबा कम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ओर जहां मोटे अनाज और तिलहन का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहा, वहीं इस रबी सत्र में दाल और धान का रकबा कम रहा. रबी सत्र 2023-24 में दाल की बुवाई 155.13 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल 162.66 लाख हेक्टेयर से कम है. आंकड़ों से पता चलता है कि चना, उड़द और मूंग का रकबा कम रहा. हालांकि, चालू रबी सत्र में अब तक मसूर का रकबा 19.51 लाख हेक्टेयर से अधिक है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 18.46 लाख हेक्टेयर था.

ये भी पढ़ें- सोलर पंप पाने के लिए यहां करें आवेदन, सरकार दे रही सब्सिडी

धान का रकबा भी घटकर 28.25 लाख हेक्टेयर रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 29.33 लाख हेक्टेयर था. आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी सत्र में अब तक मोटे अनाज का कुल क्षेत्रफल 53.83 लाख हेक्टेयर है, जो एक साल पहले की अवधि में 50.77 लाख हेक्टेयर था.

आंकड़ों से पता चलता है कि तिलहन खेती का रकबा थोड़ा सुधरकर 109.88 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह रकबा 108.82 लाख हेक्टेयर था. 

ये भी पढ़ें- चेंपा कीट से बर्बाद हो सकती है सरसों की फसल, सरकार ने किसानों को बताए रोकथाम के उपाय

सभी रबी फसलों का कुल क्षेत्रफल घटा

धान और दालों के रकबे में गिरावट के कारण, रबी सत्र 2023-24 में अब तक सभी रबी फसलों का कुल क्षेत्रफल घटकर 687.18 लाख हेक्टेयर रह गया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह रकबा 689.09 लाख हेक्टेयर था. गेहूं के अलावा अन्य रबी फसलों की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है. देर से आंकड़े भेजने वाले कुछ राज्यों के विवरण को ध्यान में रखते हुए बोए गए क्षेत्र के अपडेटेड आंकड़े देते हुए वीकली डेटा जारी किया जा रहा है.