यूपी में भारी बारिश से फसल हुई बर्बाद, योगी सरकार ने किसानों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
Crop Damage Compensation: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुआवजा सर्वेक्षण के 24 घंटों के भीतर दिया जाएगा, जहां अधिकारी यह निर्धारित करेंगे कि कोई विशेष किसान (Farmers) पात्र है या नहीं.
Crop Damage Compensation: पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुआवजा सर्वेक्षण के 24 घंटों के भीतर दिया जाएगा, जहां अधिकारी यह निर्धारित करेंगे कि कोई विशेष किसान (Farmers) पात्र है या नहीं.
मुख्यमंत्री ने बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद अधिकारियों को निर्देश दिये. बता दें कि राज्य में ओलावृष्टि और बारिश के कारण सरसों, मटर, मसूर, गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हुआ है.
₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अलग-अलग जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Crop Insurance: PMBY का फायदा लेने के लिए ये 4 डॉक्यूमेंट्स जरूरी, आपदा में नुकसान की होगी भरपाई
फसलों के नुकसान की भरपाई
मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश, आंधी-तूफान आदि आपदाओं से पशु हानि, मकान क्षति के मामलों में प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाए. फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है ताकि 24 घंटे में अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके.