Millets Procurement: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024-25 के लिए मोटे अनाजों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. मोटे अनाज में शामिल बाजरा, ज्वार और मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के लिए किसानों का रजिस्ट्रेश और रिन्युअल शुरू हो गया है. किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए पहले जारी टोल फ्री नंबर 18001800150 से मदद ले सकते हैं. इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रिया विपणन अधिकारी, विपणन निऱीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं.

भुगतान के लिए बैंक खाते से आधार लिंक जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों को जिस बैंक खाते में भुगतान होगा, उसका आधार से जुड़ा होना जरूरी है. भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा. वहीं, बिचौलियों को रोकने के लिए खरीद केंद्र पर मोटे अनाज की खरीद ई-पाप (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से किसानों के बायोमीट्रिक वेरिफिशन के जरिए होगी.

किसानों को विभागीय वेबसाइट http://fcs.up.gov.in या 'यूपी किसान मित्र' ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. खरीद रजिस्टर्ड किसानों से ही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 10 कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

सरकार ने बढ़ाया समर्थन मूल्य

श्रीअन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इशका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है. मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये, बाजरा का 2625 रुपये, ज्वारा (हाइब्रिड) का 3371 रुपये , ज्वार (मालवांडी) का 3421 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें- मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही ₹40 लाख, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका

इन जिलों में होगी खरीद

मक्का- बुलंदशहर, बदायूं, एटा, कासगंज, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, बहराइच, बलिया, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, ललितपुर और सोनभद्र.

बाजरा- बरेली, बदायूं, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मुथरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, इटावा, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मीराजपुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर और फतेहपुर.

ज्वार- बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कानपुर नगर-देहात, महोबा, उन्नाव, हरदोई, फतेहपुर, जालौन और मीरजापुर.