Union Budget 2024: किसान क्रेडिट कार्ड पर बड़ा ऐलान, अब 5 और राज्यों में मिलेगी ये सुविधा
Union Budget 2024: वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर बड़ा ऐलान किया है. सीतारमण ने कहा कि 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च होगा.
Union Budget 2024: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण मंगलवार (23 जुलाई) को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश की. वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर बड़ा ऐलान किया है. सीतारमण ने कहा कि 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च होगा. अब 5 और राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा, कृषि सेक्टर का विकास सरकारी की पहली प्राथमिकता है. नैचुरल फार्मिंग के लिए 1 करोड़ किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा.
एग्री रिसर्च के लिए सरकार रकम देगी
वित्त मंत्री ने कहा कि 6 करोड़ किसानों के लिए जमीन रजिस्ट्री पर जोर दिया जाएगा. FY25 में 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे होगा. सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी. दालों, ऑयल सीड्स विस्तार पर मिशन लॉन्च करेंगे. सर्टिफिकेशन और ब्रांडिंग के जरिए बढ़ावा देंगे. कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: खेती में उत्पादकता बढ़ाने जोर, 32 फसलों की 109 वेरायटी लाई जाएगी, जानिए बड़े ऐलान