Tea Production: अब चाय की चुस्की पड़ेगी महंगी, अगस्त में चाय का उत्पादन 4% घटा
Tea production: चाय बोर्ड (Tea Board) के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर भारत, मुख्य रूप से असम और प. बंगाल में चाय का उत्पादन घटकर 15.80 करोड़ किलोग्राम रह गया, जो अगस्त, 2022 में 17.09 करोड़ किलोग्राम से कुछ अधिक रहा था.
Tea production: देश में चाय का उत्पादन इस साल अगस्त में करीब 4% घटकर 17.79 करोड़ किलोग्राम पर आ गया है. अगस्त, 2022 में चाय का उत्पादन 18.54 करोड़ किलोग्राम से अधिक रहा था. चाय बोर्ड (Tea Board) के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर भारत, मुख्य रूप से असम (Assam) और प. बंगाल (West Bengal) में चाय का उत्पादन घटकर 15.80 करोड़ किलोग्राम रह गया, जो अगस्त, 2022 में 17.09 करोड़ किलोग्राम से कुछ अधिक रहा था.
इस वजह से घटा चाय का उत्पादन
असम (Assam) में चाय का उत्पादन 10.98 करोड़ किलोग्राम से घटकर 9.97 करोड़ किलोग्राम पर आ गया. इसी तरह प. बंगाल में उत्पादन 5.61 करोड़ किलोग्राम से घटकर 5.36 करोड़ किलोग्राम पर आ गया. चाय उद्योग के सूत्रों ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और कीट हमले की वजह से उत्तर भारत में चाय का उत्पादन घटा है.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में करें इन फसलों की बुवाई, होगी लाखों की कमाई
हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में दक्षिण भारत में चाय का उत्पादन बढ़कर 1.99 करोड़ किलोग्राम पर पहुंच गया. अगस्त, 2022 में यह आंकड़ा 1.45 करोड़ किलोग्राम का था.
ये भी पढ़ें- कैंसर, हृदय रोगियों के लिए रामबाण है ये चीज, कम लागत में मिलेगा बंपर मुनाफा