किसानों के लिए अच्छी खबर हैं. कीटों के हमले या रोग से अब फसल खराब नहीं होगी. स्विटजरलैंड की एग्री केमिकल कंपनी सिंजेंटा (Syngenta) ने फसल (Crop) पर कीट या रोग के हमले की पहचान करने के लिए अपने मोबाइल ऐप में एक फीचर पेश किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस साल अगस्त में पेश हुए उसके क्रॉपवाइज ग्रोवर ऐप (Cropwise Grower App) में नया फीचर ‘क्रॉप डॉक्टर’ (Crop Doctor) पेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सिंजेंटा, एक प्रमुख विज्ञान आधारित ग्लोबल एगटेक कंपनी हैं. सिंजेंटा ने किसानों के बीच ड्रोन छिड़काव (drone spraying) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 13 राज्यों में 17,000 किलोमीटर ड्रोन यात्रा पूरी की है.

ये भी पढ़ें- Good News: ICICI बैंक ने FD रेट्स में किया बदलाव, 1 से 3 साल टेन्योर पर दे रहा 6.75% ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

किसान के सामने कई चुनौतियों

सिंजेंटा इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और कंट्री प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर किसानों को जलवायु परिवर्तन, मिट्टी के कटाव और जैव विविधता के नुकसान सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नया जोड़ा गया फीचर किसानों के लिए बहुत मददगार होगा.

कैसे मदद करेगा ऐप

सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के किसान केंद्रित इकोसिस्टम के प्रमुख सचिन कामरा ने कहा,किसानों को इस फीचर का उपयोग करने के लिए केवल ग्रोवर ऐप (Cropwise Grower app) से एक फोटो क्लिक करने की जरूरत है. क्रॉप डॉक्टर कीटों या बीमारियों की पहचान करेगा और उपयोग किए जाने वाले सिंजेंटा उत्पादों के बारे में जानकारी देगा.

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़कर किया 60 दिन का कोर्स, अब घर बैठे सालाना ₹5 लाख से ज्यादा कर रही कमाई

10 भाषाओं में उपलब्ध है Cropwise Grower app

Cropwise Grower app हिंदी, मराठी, पंजाबी, तेलुगु, गुजराती, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित 10 प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध है. ऐप को केवल 75 दिनों में 3 लाख से अधिक किसानों ने इंस्टॉल किया है.

कामरा ने कहा, उत्पादकता बढ़ाने वाली तकनीकों, इनोवेशंस को अपनाने से न केवल एग्रीकल्चर को एक स्थायी तरीके से बदल दिया जाएगा, बल्कि किसानों को उनकी फसलों की सिंचाई, खाद और फसल सुरक्षा उत्पादों को लागू करने में मदद और मार्गदर्शन करके उन्हें सशक्त भी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- KCC: सस्ते ब्याज पर मिलता है ₹3 लाख तक का लोन, एक्सपायर हो गया कार्ड तो घर बैठे हो जाएगा रिन्यू, जानें प्रोसेस

ग्रोवर ऐप में 10 प्रमुख फसलें

Cropwise Grower app में 10 प्रमुख फसलें धान, टमाटर, मक्का, तरबूज, कपास, सोयाबीन, गर्म काली मिर्च, गन्ना, आलू और स्वीट कॉर्न के साथ जल्द ही और फसलें जोड़ी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Debit Card ट्रांजैक्शन लिमिट में होगा बदलाव, अब कार्ड से निकाल सकेंगे ज्यादा कैश

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)