ट्रेनिंग लेकर शुरू की प्याज, आलू और किन्नू की खेती, सरकारी मदद से अब कर रहे हैं मोटी कमाई
Success Story: किसान हरीश मदान उद्यान विभाग, हरियाणा से बागवानी की ट्रेनिंग लेकर अपने खेतों में बागवानी शुरू की. आज वो लगभग 23 एकड़ में खेती कर मोटी कमाई कर रहे हैं.
Success Story: हरियाणा सरकार किसानों को नकदी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा दे रही है. राज्य सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं भी चलाई हैं, जिसका फायदा उठाकर किसान पारंपरिक खेती से हटकर कैश क्रॉप फसलों की खेती कर सकें. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले किसान हरीश मदान उद्यान विभाग, हरियाणा (Haryana Horticulture Dept.) से बागवानी की ट्रेनिंग लेकर अपने खेतों में बागवानी शुरू की. आज वो लगभग 23 एकड़ में खेती कर मोटी कमाई कर रहे हैं.
आलू, प्याज और किन्नू की खेती से वो बहुत अधिक मुनाफा कमा पाने में सफल हो पा रहे हैं. वो अपने फार्म में नर्सरी तैयार कर उससे भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उद्यान विभाग हरियाणा के मुताबिक, हरीश अपने 23 एकड़ फार्म में खेती करते हैं. इसमें से 5 एकड़ में उन्होंने किन्नू लगा रखा है जबकि 15 एकड़ में वो आलू और बाकी में प्याज की खेती कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लोन चुकाने से मिली छूट, ले सकेंगे नया कर्ज
ट्रेनिंग लेकर शुरू की बागवानी
हरीश का कहना है कि उन्होंने खेती में हाथ आजमाने से पहले उन्होंने इजरायल सिस्टम के साथ ड्रिप सिस्टम के बारे में जाना. इसके बाद, उन्होंने उद्यान विभाग से मिलकर ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हरीश ने पहले बाग लगाया. फिर सारा बागवानी पर चला गया.
सब्सिडी का उठाया फायदा
उनका कहना है कि पहले इनकम कम हुई लेकिन अब बहुत अच्छी कमाई हो रही है. उद्यान विभाग हरियाणा की तरफ से उन्हें काफी सुविधाएं मिली. खेतों मेंउन्होंने मिनी स्प्रिंकलर लगा रखा है. बाग में ड्रिप सिस्टम लगाए हैं. उनका कहना है कि ड्रिप इरीगेशन पर राज्य सरकार 85% तक सब्सिडी दे रही है.
ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजनेस
हरीश के मुताबिक, हर तीन साल के बाद उद्यान विभाग कटिंग के लिए खर्चा-पानी देते हैं. उन्होंने एक टैंग भी बनाया है, जिस पर राज्य सरकार से 100% सब्सिडी मिली है.
डीजल पर खर्चे की भारी बचत
उन्होंने अपने खेतों में सोलर सिस्टम लगाया हुआ है. इससे डीजल पर होने वाले खर्च पर भारी बचत होने लगी. सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार से 75% तक सब्सिडी मिली.
ये भी पढ़ें- अपना बिजनेस करने वालों को बड़ा तोहफा, अब बिना टेंडर ₹25 लाख तक का काम देगी सरकार, एक साल में मिलेंगे 6 वर्क ऑर्डर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें