Radish Cultivation: हरियाणा के नूंह में मूली की फसल से किसानों को काफी मुनाफा मिल रहा है. नूंह के मरोड़ा और खानपुर गांव के किसान मूली (Radish) की फसल से मालामाल हो रहे हैं. किसान कई फसलें लगाकर कम समय में अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. दरअसल, मरोड़ा गांव दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है. यहां के किसान बीते कई सालों से मूली की खेती कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीन महीने के अंदर किसान लगभग 50,000 रुपये कमाते हैं, जिससे उनका जीवन सुधर रहा है.

रोजाना 500 से 1,000 रुपये की कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान यासीर ने बताया कि यहां मूली की खेती लंबे समय से की जा रही है और इसकी डिमांड भी बहुत अधिक है. ठंड के समय यहां मूली की खेती की जाती है और इसका कारोबार कर रोजाना 500 से 1,000 रुपये कमाया जाता है.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: नलकूप लगाने के लिए मिल रही 80% तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा

50 सालों से की जा रही मूली की खेती

ग्रामीण मुश्ताक ने कहा कि मूली की खेती कई एकड़ में होती है. यहां की मूली की मांग अधिक होने की वजह से अधिकतर लोग इसकी खेती करते हैं.  ग्राहक अजहरुद्दीन ने बताया कि मूली तो पूरे जिले में मिलती है, लेकिन मरोड़ा की मूली की डिमांड अधिक होती है. यहां की मूली स्वादिष्ट होती है, इसलिए यहीं से ही मूली खरीदी जाती है. पिछले 50 सालों से यहां मूली की खेती की जा रही है.

ग्राहक जफरुद्दीन ने कहा कि मरोड़ा गांव की मूली में स्वाद होता है और इसी की वजह से इसकी डिमांड अधिक है. मैं पिछले 10 सालों से इसी गांव से ही मूली खरीद रहा हूं. नूंह के किसान मूली के अलावा ज्वार-बाजरे की फसल भी करते हैं. इसकी कटाई के बाद ही वह खेत में मूली की फसल लगाते हैं और इसके बाद गेहूं की बुवाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- इस राज्य के सभी जिलों में ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव, इन किसानों को मिलेगा फायदा