Government Schemes: मल्टी कोल्ड स्टोरेज बनाएं और कमाई बढ़ाएं, सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा
Subsidy News: बागवानी फसलों की स्टोरेज की समस्या की वजह से किसान ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं. इसे देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है.
Subsidy News: बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. बागवानी फसलों की स्टोरेज की समस्या की वजह से किसान ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं. इसको देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) बनाने के लिए 35% तक की सब्सिडी (Subsidy) दे रही है. आइए जानते हैं क्या है स्कीम और कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप -2) स्थापित करने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को सब्सिडी मिलेगी. किसान मल्टी कोल्ड स्टोरेज बना कर अपनी फसल बचा सकते है और कमाई भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना देगी आलू की ये 4 किस्में, कम पानी में बंपर पैदावार
बिहार सरकार ने मल्टी कोल्ड स्टोरेज (Multi Cold Storage) यूनिट की 10,000 रुपये/MT निर्धआरित की है. इस पर किसानों को 35% यानी 3,500 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी. यानी किसान 6500 रुपये लगाकर अपना कोल्ड स्टोरेज बना सकते हैं.
Sarkari Yojana: मशीन बैंक खोलकर कर सकते हैं तगड़ी कमाई, ₹10 लाख देगी सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
यहां करें आवेदन
अगर आप बिहार के किसान हैं और बागवानी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए मल्टी कोल्ड स्टोरेज बनवाना चाहते हैं तो सरकार आपको सब्सिडी देगी इसके लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान ऑनलाइन http://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर कोल्ड स्टोरेज यूनिट पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें