सोयाबीन फसल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1400 केंद्रों पर किसानों से MSP पर होगी 13.68 लाख मीट्रिक टन खरीद
Soybean Procurement on MSP: मध्य प्रदेश सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयबीन फसल की खरीद 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक करेगी. सोयाबीन उपज खरीद के लिए प्रदेश में 1400 खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
Soybean Procurement on MSP: मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में सोयाबीन फसल (Soybean Crop) के लिए रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है. किसान 20 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन करावा सकते हैं. मध्य प्रदेश सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयबीन फसल की खरीद 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक करेगी. सोयाबीन उपज खरीद के लिए प्रदेश में 1400 खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
मार्कफेड से होगी सोयाबीन की खरीद
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड होगी और भंडारण की व्यवस्था स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और बारदाना की व्यवस्था मार्कफेड द्वारा की जाएगी. किसानों से फेयर एवरेज क्वालिटी (FAQ) की सोयाबीन खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक सुविधाएं और वातावरण दिया जाए.
ये भी पढ़ें- ₹468 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर बना 'रॉकेट', लगा अपर सर्किट, एक साल में 1745% दिया रिटर्न
सोयाबीन का समर्थन मूल्य
किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी . केंद्र सरकार द्वारा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल तक किया है. सोयाबीन की उपज खरीद 25 अक्टूबर से शुरू होगी और अगले 67 दिन तक यानी 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. सोयाबीन फसल खरीदने के लिए राज्यभर में 1400 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनके जरिए 13.68 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
PM Kisan 18th Installment: किसानों को कब मिलेंगे ₹2 हजार? ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस