यहां महिला किसानों को फ्री में 62 हजार मिनीकिट देगी सरकार, फल बगीचा लगाने के लिए मिलेगी सब्सिडी
Sarkari Yojana: किसानों के मोबाइल नंबर और खसरा नंबर लें और किसानों के जनआधार कार्ड के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल का उपयोग करते हुए शत-प्रतिशत ऑनलाइन वितरण किए जाएंगे.
Sarkari Yojana: मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं. इसके अलावा किसानों को मोटे अनाज की खेती करने पर फ्री में बीज और सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने लघु और सीमांत महिला किसानों को 62,100 मिनी किट फ्री में बांटने का फैसला किया है.
इसके लिए फील्ड फंक्शनरीज को निर्देशित किया गया है कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार तय कमेटी की अध्यक्षता में किसानों के मोबाइल नंबर और खसरा नंबर लें और किसानों के जनआधार कार्ड के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल का उपयोग करते हुए शत-प्रतिशत ऑनलाइन वितरण किया जाए.
ये भी पढ़ें- यहां मात्र 21 रुपये में नारियल का पौधा दे रही सरकार, किसान तुरंत आवेदन करें
किसानों को दिए जाएंगे 62,100 मिनीकिट
महिला किसानों को मोठ किस्म आरएमओ-2251, बाजरा एचएचबी-299 और मूंग एमएच-421 के 35 हजार, 20 हजार 500 व 6 हजार 600 सहित कुल 62 हजार 100 मिनीकिट किसानों को उपलब्ध करवाये जाएंगे. कृषि विभाग के प्रतिनिधियों को कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और मानसून सत्र के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण के लिये प्लान तैयार रखने हेतु निर्देशित किया. कृषि पर्यवेक्षको को उनकी डेली डायरी अपडेट कर 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. कृषि पर्यवेक्षक निरन्तर, क्षेत्र में रहकर किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ योजना क्रियान्वयन पर ध्यान देंगे.
फल लगाने पर मिलेगी सब्सिडी
कृषि पर्यवेक्षक, किसानों से बेहतर समन्वय कर अधिक से अधिक वॉट्सअप ग्रुप बनाएं और अधिक से अधिक संख्या में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करें. उद्यान विभाग की अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी और निर्देश दिये कि वे जिले में इच्छुक पात्र किसानों के यहां फल बगीचा अनार, खजूर, नीम्बू वर्गीय फसल इत्यादि अनुदान पर लगाने के लिए अधिक से अधिक पत्रावलियां तैयार करवा राज मासिक पोर्टल पर आवेदन करवाएं, जिससे फल बगीचा स्थापना पर देय अनुदान का फायदा किसानों को व्यापक रूप से मिल सके.