किसान अब फसल की सिंचाई के लिए नहीं होंगे परेशान, नलकूप लगाने पर मिलेगी सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का फायदा
Sarkari Yojana: हर खेत तक सिंचाई का पानी सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर किसानों को अधिकतम ₹40,000 सब्सिडी देने का प्रावधान है.
Sarkari Yojana: बिहार सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं. इनमें से ही एक सिंचाई के लिए व्यक्तिगत नकलूप योजना है. इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को नलकूप के लिए सब्सिडी (Subsidy) देती है. इस योजना का लक्ष्य हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना है. बता दें कि ज्यादातर किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं और बारिश न हो पाने की वजह से उनकी फसल बेकार हो जाती है. व्यक्तिगत नलकूप से किसान इससे निजाद पा सकेंगे.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के ट्वीट के मुताबिक, हर खेत तक सिंचाई का पानी सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर किसानों को अधिकतम ₹40,000 सब्सिडी देने का प्रावधान है. इस योजना का फायदा उठाकर किसान अपने खतों में नलकूप लगा सकते हैं और कम लागत में सिंचाई कर अपनी कमाई बढ़ा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अदरक की ये 5 किस्में देती है बंपर पैदावार, किसान होंगे मालामाल
यहां करें आवेदन
हर खेत सिंचाई का पानी सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत व्यक्तिग नकलूप योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए http://horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते है. 2025 तक हर खेत तक सिंचाई पहुंचाना हैं. ' सात निश्चय-II कार्यक्रम के हिस्से के रूप में इस योजना को शामिल किया गया है.