साल्ट रेंज फूड्स (Salt Range Foods) अपने शहद उत्पादों (Honey Products) के रिटेल बिजनेस का देशभर में विस्तार करने पर जोर देगी. कंपनी ने बताया कि उसे निर्यात क्षेत्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. गुवाहाटी स्थित कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी. कंपनी ने हनी डिस्ट्रीब्यूटर  के रूप में शुरुआत की और धीरे-धीरे 2,000 टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला अपना प्लांट स्थापित किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल्ट रेंज फूड्स के निदेशक पवनदीप सिंह कोहली ने कहा,हम अपने उत्पादन का 95% अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं. हम केवल गुवाहाटी में खुदरा बिक्री करते हैं और हम एमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी हैं.

ये भी पढ़ें- रबी सीजन में इस गेहूं की खेती बनाएगी मालामाल, बाजार में भारी डिमांड

राष्ट्रीय राजधानी में जारी तीन-दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम में साल्ट रेंज फूड्स का स्टॉल है. उन्होंने कहा कि कंपनी डिजिटल बाजार के माध्यम से खुदरा क्षेत्र में विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. कोहली ने कहा कि कंपनी की योजना 2026 तक शहद उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 5,000 टन प्रति वर्ष तक करने की है.

वर्तमान में शहद असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और बिहार से प्राप्त किया जाता है. कंपनी 'साल्ट रेंज' ब्रांड नाम के तहत सरसों, सुंदरबन फॉरेस्ट (Sundarban forest), लीची (Litchi) और धनिया (coriander) जैसे अलग-अलग स्वादों में शहद बेचती है.

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार ने किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, बिजली बिल के सरचार्ज में 100% की छूट, जानिए डीटेल