Shree Anna: मध्य प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज यानी श्रीअन्न (Shree Anna) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए  राज्य सरकार रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shree Anna Incentive Scheme) लागू करेगी. इस योजना के तहत श्रीअन्न यानी कोदो कुटकी के उत्पादन करने वाले किसानों को प्रति किलो 10 रुपये इन्सेंटिव दिए जाएंगे. यह राशि सीधे किसानों (Farmers) के खाते में भेजी जाएगी.

किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए आई ये योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी एग्रीकल्चर विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में श्रीअन्न (Shree Anna) कोदो-कुटकी की खेती मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सिवनी और बैतूल जिलों में होती है. कोदो-कुटकी के किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए फसल उत्पादन, भंडारण, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, उपार्जन, ब्रांड बिल्डिंग के साथ वैल्यू चेन विकसित करने के उद्देश्य से रानी दुर्गवाती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan 16th Installment: 16वीं किस्त पाने के लिए ये 4 काम जरूर करें किसान, खाते में आ जाएंगे 2 हजार रुपये

10 रुपये/किलो प्रोत्साहन

इस योजना के माध्यम से राज्य के कोदो, कुटकी की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में प्रोत्साहन दिया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत मोटे अनाज के उत्पादन पर किसानों को 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.