Sarkari Yojana: खरीफ सीजन में फसलों की बुआई के लिए राजस्थान सरकार ने किसानों को फ्री में बीज मिनीकिट बांटने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की बजट घोषणा के बाद कृषि विभाग द्वारा प्रमुख खरीफ फसलों (Kharif Crops) की उपज बढ़ाने के लिए खरीफ-2024 में कृषकों को ज्वार, बाजरा, मूंग, मोठ व मक्का की उन्नत किस्मों के बीज मिनीकिटों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है.

26 लाख किसानों को मिलेगा फ्री बीज मिनीकिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख को बाजरा, 4 लाख को मूंग और 1-1 लाख किसानों को ज्वार व मोठ बीज के मिनीकिट वितरित किये जा रहे है. बीज मिनीकिट के बैगों पर फ्री टैग अंकित है.  बाजरा मिनीकिट 1.5 किग्रा का,ज्वार, मोठ व मूंग मिनीकिट 4 किग्रा का और मक्का मिनीकिट 5 किग्रा वजन का है. 

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत, किसानों के खाते में आएंगे पहली किस्त के 1 हजार रुपये

इनका वितरण अनुसूचित जाति व जनजाति, लघु व सीमान्त और महिला कृषकों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच, एक महिला वार्ड पंच, एक अनुसूचित जाति या जनजाति के वार्ड पंच व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी द्वारा किया जा रहा है. सम्बन्धित संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद द्वारा समस्त कृषकों को मिनीकिट वितरण कार्यक्रम की जानकरी विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कृषक गोष्ठियों और किसान सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही है. 

एक किसान को एक बीज मिनीकिट

किसानों को मिनीकिट का वितरण राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है. एक पात्र किसान परिवार को एक बीज मिनीकिट ही वितरित किया जाएगा. किसानों द्वारा आवेदन करने पर प्राप्त आवेदनों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर किसानों का चयन किया जा रहा है, जिसका रिकॉर्ड सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक द्वारा रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! CSIR ने बनाया नया कॉम्पैक्ट और किफायती ट्रैक्टर, जानें फीचर्स