Farmer News: रबी फसलों की बुवाई का काम शुरू हो गया है. बिहार सरकार किसानों को रबी फसलों के बीज देगी. इसके लिए राज्य सरकार ने रबी किसान चौपाल शुरू की है. यह कार्यक्रम 10 से 15 दिसंबर तक चलेगा. 8058 ग्राम पंचायतों में रबी (Rabi Crops) किसान चौपाल का आयोजन कर 10 लाख किसानों को नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी. किसानों रबी फसलों के बीज 15 नवंबर तक मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, किसान चौपाल में कृषि वैज्ञानिक और कृषि विशेषज्ञ योजनाओं से किसानों को अवगत कराएंगे. फसलों की खेती, कीट-रोगों पर नियंत्रण के साथ मिट्टी जांच की जानकारी दी  जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: सब्जी की खेती करने वाले किसानों को तोहफा, बीज पर मिलेगा 75% अनुदान, होगा तगड़ा मुनाफा

मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा

जलवायु परिवर्तन को देखते हुए खेती के पुराने तरीके को बदलने की जरूरत है. कम पानी में मक्का की खेती कर डेढ़ गुणा मुनाफा कमाया जा सकता है. किसानों को मडुआ आदि मोटे अनाजों की खेती करना चाहिए, जिसमें पानी की कम जरूरत होती है. बिहार राज्य बीज निगम द्वारा बीज की व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए किसानों को 15 नवंबर तक फसलों का बीज उपलब्ध कराया जाएगा. 

सिंचाई के लिए मिलेगी सब्सिडी

सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप पर लघु एवं सीमांत किसान 80 % और अन्य किसान 70% तक अनुदान पा सकते हैं. विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. सामूहिक नलकूप लगाने पर लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए ड्रिप सिंचाई के साथ-साथ न्यूनतम 1 एकड़ के समूह (कम से कम 2 किसान) हेतु 80% अनुदान  पर शर्तों के साथ सामूहिक नलकूप का प्रावधान है.  अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! केले की पहली खेप नीदरलैंड एक्सपोर्ट, 25 हजार किसानों की बढ़ेगी कमाई