Pusa Krishi Vigyan Mela 2023: किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस बार पूसा कृषि विज्ञान मेला (Pusa Krishi Vigyan Mela) 2 से 4 मार्च तक मेला ग्राउंड, पूसा, नई दिल्ली में लगेगा. पूसा कृषि विज्ञान मेला का उद्घाटन 2 मार्च को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे. इस साल पूसा कृषि विज्ञान मेले का थीम मोटे अनाजों द्वारा पोषण, खाद्यान एवं पर्यावरण सुरक्षा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां किसानों को गरमा बीज की होगी होम डिलीवरी, 15 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा अभियान, जानिए सबकुछ

इसके अलावा, जीवन प्रदर्शनी, तकनीकी सत्र और अन्य स्टॉल लगाए जाएंगे. उनको देखकर किसान अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली द्वारा पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 का आयोजन 2 से 4 मार्च को किया जाएगा. 

प्राकृतिक खेती ने इस महिला किसान को दिलाई पहचान, अब ₹5 हजार खर्चे में कमा रही लाखों

कृषि विज्ञान मेले की होगी लाइव वेबकास्टिंग

इस मेले की लाइव वेबकास्टिंग IARI के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर होगी.  इसलिए, किसान भाई पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर तकनीकी ज्ञान लें और खुद को आत्मनिर्भर बनाएं. पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए email- incharge_atic@iari.res.in कर सकते हैं या फिर 011-25841039 पर फोन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो हाथ मलते रह जाएंगे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें