PMFBY: रबी 2024-25 सीज़न के लिए 15 दिसंबर 2024 तक 2 करोड़ से अधिक किसान आवेदनों का बीमा किया गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान-भाई बहनों की ये सक्रिय भागीदारी अत्यंत सराहनीय है. किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसंबर तक फसलों का बीमा करवा सकेंगे. आज ही रबी फसलों का बीमा कराएं, सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा किया जाता हैं जिससे उन्हें फसल नुकसान की स्थिति में मुआवजा मिल सकें. फसल बीमा के लिए किसान अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2024 तक फसलों का बीमा करवा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Success Story: किसान की मेहनत लाई रंग, पथरीली जमीन से कमा रहा करोड़ों का मुनाफा, जानिए कैसे

फसल बीमा के लिए प्रीमियम दरें

रबी की फसलों में गेहूं, जीरा, तारामीरा, ईसबगोल, सरसों, मैथी व चना और कमर्शियल क्रॉप सौंफ, प्याज व टमाटर अधिसूचित है. रबी फसलों की किसान द्वारा देय प्रीमियम दर 1.5% व कमर्शियल फसलों की 5% प्रीमियम दर है. ऋणी किसान  31 दिसंबर, 2024 तक फसलों का बीमा करवा सकते हैं. वही अपनी फसलों में परिवर्तन के इच्छुक किसान 29 दिसंबर, 2024 तक बैंक को लिखित में दे सकते हैं.

ऋणी किसान सीएससी के माध्यम से जरूरी दस्तावेज जैसे- बैंक डायरी, जमाबंदी, आधार कार्ड, बुवाई प्रमाण पत्र और किरायेदार किसान इन दस्तावेजों के अलावा मूल निवास प्रमाण पत्र, भू-मालिक आधार कार्ड व 100 रुपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर किरायानामा खुद प्रमाणित समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर फसलों का बीमा करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार की इस योजना ने बदली निधा की जिंदगी, एक साल में कमा ली ₹3.50 लाख, जानिए सफलता की कहानी

रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस

खुद बीमा पंजीकरण करने के लिए https://pmfby.gov.in/farmerRegistrationForm पर क्लिक करें. अधिक जानकारी के लिए https://pmfby.gov.in पर जाएं या 14447 पर कॉल करें. साथ ही अब आप हमारे व्हाट्सऐप नंबर 7065514447 पर भी फसल बीमा की हर जानकारी पा सकते हैं. फसल बीमा कराओ, सुरक्षा कवच पाओ.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 31 दिसंबर तक किसान करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा