Crops: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (11 अगस्त) को किसानों को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी रविवार को सुबह करीब 11 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली में फसलों की 109 ज्यादा उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और बायोफोर्टिफाइड किस्में जारी करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे.

61 फसलों की 109 किस्में होगी जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री 61 फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे, जिनमें 34 फील्ड क्रॉप्स और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं. फील्ड क्रॉप्स में बाजरा (Millets), चारा फसलें (Forage Crops), तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित अलग-अलग अनाज के बीज जारी किए जाएंगे. बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, रोपण फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की अलग-अलग किस्में जारी की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- 50 हजार किसानों को मिलेगा स्वरोजगार का मौका, इस राज्य में शुरू हुई ‘हिम-उन्नति’ योजना, जानिए पूरी डीटेल

प्रधानमंत्री ने सदैव टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल पद्धतियों को अपनाने को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने भारत को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए मध्याह्न भोजन, आंगनवाड़ी आदि जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों के साथ जोड़कर फसलों की जैव-प्रबलित किस्मों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है.

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे. 109 ज्यादा उपज वाली किस्मों को जारी करने का यह कदम इसी दिशा में एक और कदम है.

ये भी पढ़ें- इस योजना में अन्नदातओं को हर महीने ₹3 हजार देती है सरकार, लेकिन ये किसान नहीं उठा सकते इसका फायदा