PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में 67% कमी आने के विपक्ष के दावे को खारिज करते हुए सरकार ने राज्यसभा में कहा कि उसका प्रयास सभी पात्र किसानों (Farmers) को इस योजना के दायरे में लाना है. कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 8.12 करोड़ है. कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल ने सवाल किया था कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) के लाभार्थियों की संख्या में 2019 से 2023 तक 67% तक की कमी क्यों आयी? इसके जवाब में मंत्री ने उनके दावे का खंडन किया और कहा कि एक समय लाभार्थियों की संख्या 11 करोड़ तक पहुंच गयी थी और अभी लाभार्थियों की संख्या 8.12 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- दिसंबर में करें गेहूं की इन पछेती किस्मों की बुवाई, पाएं बंपर पैदावार

उन्होंने कहा कि शुरू में राज्य सरकारों की ओर से भेजी गयी सूचियों में शामिल सभी लोगों को इस योजना के तहत राशि जारी की गई. लेकिन इस क्रम में जो किसान पात्र नहीं थे, उन्हें भी पैसा मिल गया. चौधरी ने कहा कि उसके बाद योजना को आधार से जोड़ दिया गया जिससे कुछ नाम कम हो गए. उन्होंने कहा कि इस योजना को बाद में ‘ईकेवाईसी’ (e-KYC) से भी जोड़ दिया गया जिससे सिर्फ पात्र किसान ही सूची में बच गए. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों के संपर्क में है ताकि अगर कोई पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं तो उन्हें तुरंत इसमें शामिल किया जाए.

तीन किस्तों में मिलते हैं 6,000 रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है. इसके माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में जमा की जाती है. पीएम किसान (PM Kisan) योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Success Story: खेती की नई तकनीक अपनाकर किसान बना मालामाल, हर महीने लाखों का मुनाफा