PM Kisan 15th Installment: अन्नदाता आज हर हाल में कर लें ये 3 काम, वरना अटक जाएंगे 15वीं किस्त के 2000 रुपये
PM Kisan 15th Installment: पीएम किसान योजना के माध्यम से सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 3 समान किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक पीएम किसान की 14 किस्त जारी हो चुकी है. किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
PM Kisan 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Sammani Nidhi) योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है. पीएम किसान (PM Kisan) योजना की 15वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को आज हर हाल में ये तीन काम निपटा लेने जरूरी हैं. ऐसा नहीं करने पर 15वीं किस्त के पैसे अटक जाएंगे. ये तीन काम करने की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है.
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के माध्यम से सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 3 समान किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक पीएम किसान की 14 किस्त जारी हो चुकी है. किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें- नीला मशरूम उगाकर कमाएं डबल मुनाफा, बाजार में है बंपर डिमांड
पूरा करें ये तीन काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसान आज ही ई-केवाईसी (e-KY), भू-सत्यापन और आधार (Aadhaar) लिंक करवाएं और ₹2000 की धनराशि सीधे बैंक खाते में समय पर पाएं. ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है.
PM Kisan मोबाइल ऐप हो जाएगा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए पीएम किसान मोबाइल ऐप में 'फेस ऑथेंटिकेशन फीचर' के साथ, दूरदराज क्षेत्रों के किसान अब घर बैठे फिंगरप्रिंट और ओटीपी के बिना अपना चेहरा स्कैन कर ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दे रही सरकार, किसानों को मिलेगी सब्सिडी
किसान e-मित्र चैटबोट
पीएम किसान एआई चैटबॉट - किसान e-मित्र के माध्यम से अब किसान अपनी भाषा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब मोबाइल स्क्रीन से http://chatbot.pmkisan.gov.in पर क्लिक करके पूछ सकते है.
यहां करें संपर्क
अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधिक कृषि समन्वयक/ किसान सलाहकार, जिला कृषि कार्यालय और जिला के प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के अधिकारी से संपर्क करें. इसके अलावा, टेलीफोन नंबर 0612-2233555 और किसान कॉल सेंटर- 1800-180-1551 पर संपर्क करें.