PM Kisan: 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इस तारीख तक निपटा लें ये 3 काम, मिल जाएंगे 2000
PM Kisan 15th Installment: किसानों को नवंबर या उससे पहले कभी भी 15वीं किस्त मिल सकती है. 15वीं किस्त जारी होने से पहले किसानों को हर हाल में ये तीन काम निपटाने हैं.
PM Kisan 15th Installment: खेती-किसान के काम में जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है. इसके तहत पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि सरकार द्वारा उन्ही लाभार्थी किसानों को दी जाएगी, जिन्होंने 15 अक्टूबर तक तीन काम निपटा लिए हैं. ऐसा नहीं करने पर किसानों को 15वीं किस्त के 2,000 रुपये बैंक खाते में जमा नहीं होंगे.
पीएम किसान के लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC), लैंड डीटेल सीडिंग और बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए. ये तीन करने की डेडलाइन 15 अक्टूबर 2023 है. पीएम किसान योजना ((PM Kisan 15th Installment) के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में अगर आपने अब तक ये महत्वपूर्ण काम नहीं करवाया है, तो जल्द से जल्द पूरा करवा लें.
ये भी पढ़ें- किसानों का मौज में कटेगा बुढ़ापा! हर महीने मिलेगी ₹3000 पेंशन, इस सरकारी स्कीम में मंथली जमा करें सिर्फ 55 रुपये
कब आ सकती है पीएम किसान की किस्त
किसानों को नवंबर या उससे पहले कभी भी 15वीं किस्त मिल सकती है. 15वीं किस्त जारी होने के बाद लाभार्थी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर स्टेटस देख सकते हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन से कराएं e-KYC
किसानों के डिजिटलीकरण हेतू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों को ई-केवाईसी की सुविधा मिल रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत घर-घर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किसानों का जीवन साकार हो रहा.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! दूध नहीं अब इस चीज से बनेगा पनीर, धुआंधार होगी कमाई, जानिए डीटेल
आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का उपयोग करके अपने चेहरे की एक तस्वीर देनी होगी और फिर आपकी पहचान जांची जाएगी. आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज आदि को साथ ले जाना होगा.
CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.