PM Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए बड़ी खबर है. आज (1 जुलाई 2024) से फसल बीमा सप्ताह (Crop Insurance Week) की शुरुआत हो रही है. इसके तहत किसान खरीफ फसलों का बीमा कराकर अपनी आय सुरक्षित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को प्राकृतिक आपदाओं व रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिम और रोगों, कृमियों से फसल नष्ट होने की स्थितियों में किसानों को, जिनके द्वारा फसल का बीमा कराया जाएगा, उन्हें बीमा कवर के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

आज से फसल बीमा सप्ताह शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा है कि आज से शुरू हो रहा है फसल बीमा सप्ताह (1-7 जुलाई 2024)! किसान भाई-बहन, आज ही पीएमएफबीवाई से जुड़ कर अपनी आय सुरक्षित करें और प्राकृतिक आपदाओं से अपनी फसलों की रक्षा करें। आइए सभी कृषकों के लिए एक उज्जवल, सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें!

पीएम फसल बीमा योजना में खड़ी फसल को प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, ओला, तूफान, भूस्खलन, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग और रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिमों रोगा से क्षति की स्थिति में बीमा होने पर उसकी क्षतिपूर्ति दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

PM Fasal Bima Yojana का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर Farmer Corner पर  क्लिक करें. Loging for Farmer या Guest Farmers पर क्लिक करें. आपके पास मोबाइल नंबर है तो Loging for Farmer पर क्लिक करें. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें और इसके बाद Request for OTP पर क्लिक करें.

कर्नाटक और गुजरात में NCIP पर किसानों का डायरेक्ट ऑनलाइन नामांकन उपलब्ध नहीं है, क्योंकि ये राज्य अपने खुद के पोर्टल के माध्यम से किसानों का नामांकन करते हैं.