आलू की ये किस्म किसानों को बनाएगी मालामाल, 75% सब्सिडी पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Nov 03, 2024 12:51 PM IST
Kufri Chipsona 1 Potato: आलू को सब्जी का राजा माना जाता है. हर घर में रोजाना की सब्जियों में अलग-अलग ढंग से आलू का उपयोग होता है. बिहार सरकार ने प्रदेश में आलू के कमर्शियल किस्म को बढ़ावा देने की पहल की है. इसके तहत किसानों को आलू चिप्स बनाने वाली वेरायटी के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 75 फीसदी अनुदान वाली इस योजना में किसान बीज लेकर बंपर पैदावार कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं.
1/5
कुफरी चिप्सोना-1 किस्म के उत्पादन को बढ़ावा
2/5
इन 7 जिलों में आलू की खेती को बढ़ावा
TRENDING NOW
3/5
कुफरी चिप्सोना-1 आलू की मांग बढ़ी
राज्य में प्रोसेसिंग यूनिट लगने से आलू की कुफरी चिप्सोना-1 किस्म की मांग बढ़ गई है. किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने के साथ प्रशिक्षण भी मिल रहा है. गया और नालंदा जिलों में कुफरी चिप्सोना की बुआई शुरू हो गई है. गया जिला में 30 हेक्टेयर में कुफरी चिप्सोना किस्म के आलू उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
4/5
कुफरी चिप्सोना-1 आलू की खासियतें
5/5