• होम
  • तस्वीरें
  • यहां अरहर की खेती के लिए ₹3600 सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

यहां अरहर की खेती के लिए ₹3600 सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

भारत को वर्ष 2027 तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है. दालों का घरेलू उत्पादन बढ़ावा देने और आयात को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार खरीफ अरहर प्रोत्साहन कार्यक्रम 2024-25 के तहत अरहर की खेती को बढ़ावा दे रही है.
Updated on: June 29, 2024, 02.15 PM IST
1/5

खरीफ अरहर प्रोत्साहन कार्यक्रम 2024-25

योजना का कार्यान्वयन क्लस्टर में किया जाएगा और एक क्लस्टर 25 एकड़ का होगा. प्रत्येक लाभार्थी को प्रत्यक्षण और बीज वितरण के लिए न्यूनतम एक एकड़ तथा अधिकतम 2 एकड़ का फायदा दिया जाएगा.

2/5

38 जिलों के किसान ले सकते हैं सब्सिडी का फायदा

इसके तहत बिहार के 38 जिलों के किसान इस सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं. योजना का कार्यान्वयन क्लस्टर में किया जाएगा और एक क्लस्टर 25 एकड़ का होगा. प्रत्येक लाभार्थी को प्रत्यक्षण और बीज वितरण के लिए न्यूनतम एक एकड़ और अधिकतम 2 एकड़ का फायदा दिया जाएगा.

3/5

कितनी मिलेगी सब्सिडी

अरहर फसल प्रत्यक्षण स्कीम के तहत 3,600 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी. 

4/5

2,500 रुपये प्रति क्विंटल प्रमाणित अरहर बीज का वितरण

अरहर बीज वितरण (10 वर्ष से पुरानी किस्म) स्कीम के तहत 2,500 रुपये प्रति क्विंटल प्रमाणित अरहर बीज का वितरण किया जा रहा है.

5/5

2980 क्विंटल अरहर का प्रमाणित बीज उत्पादन का लक्ष्य

प्रमाणित बीज उत्पादन प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 5,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 2980 क्विंटल अरहर का प्रमाणित बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.