• होम
  • तस्वीरें
  • यहां सस्ते में मिल रहे शकरकंद के कलम, घर बैठे करें ऑर्डर, तीनों मौसम में कर सकते हैं खेती

यहां सस्ते में मिल रहे शकरकंद के कलम, घर बैठे करें ऑर्डर, तीनों मौसम में कर सकते हैं खेती

Sweet Potato Cultivation: भारत सहित पूरी दुनिया में शकरकंद का सेवन किया है. देश में लगभग 2 लाख हेक्टेयर में शकरकंद की खेती की जाती है. इसकी खेती तीनों मौसम में की जाती है. शकरकंद की मांग और कीमत ने किसानों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसकी उन्नत खेती किसानों की कमाई का बढ़िया जरिया बन सकता है.
Updated on: May 28, 2024, 05.25 PM IST
1/5

तीनों मौसम में की जा सकती है खेती

शकरकंद की खेती तीनों ही मौसमों में की जा सकती है. बारिश और गर्मी इसके पौधे तेजी से विकसित होते हैं. इसकी खेती के लिए अच्छी क्वालिटी की बीज की जरूरत होगी.

2/5

यहां से खरीदें शकरकंद के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन शकरकंद की उन्नत किस्म 'श्री भद्रा' (Sree Bhadra) का कलम बेच रहा है. इस कलम को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

3/5

Sree Bhadra की खासियतें

यह शकरकंद की ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म है. फसल 90 से 105 दिन में तैयार हो जाती है. यह कम फैलने वाली किस्म है और इसकी पत्तियां चौड़ी होती है. पत्तियां गहरे बैंगनी रंग की उभरती हुई. हरी भूरी लताए. आकार में छोटे, गुलाबी त्वचा और गूदे का रंग क्रीम कलर का होता है. ट्यूबर्स में 33% शुष्क पदार्थ, स्टार्च 20%, कुल चीनी 2.9%, कैरोटीन सामग्री 972 आईयू/100 ग्राम है.

4/5

कीमत

200 बेल/कटिंग की कीमत 1562 रुपये है. कलमों को ठंडी जगह में रखें और भरपूर उपज के लिए अच्छी कृषि पद्धतियों का पालन करें. कलमों को मरने से बचने के लिए तुरंत खेत में बुआई करें.

5/5

रोग की रोकथाम

शकरकंद में कई तरह के कीट और रोग देखने को मिलते हैं. इनकी रोकथमा विशेषज्ञों की सलाह पर समय रहते करना जरूरी है जिससे उत्पादन प्रभावित न हो. इसमें लगने वाले प्रमुख कीट और रोग माहूं, शकरकंद घुन, अर्ली ब्लाइट, फलबेधक हैं.