• होम
  • तस्वीरें
  • Organic Farming: जैविक खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, जानिए कितना मिलेगा फायदा

Organic Farming: जैविक खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, जानिए कितना मिलेगा फायदा

Organic Farming: देश के सान धीरे-धीरे रासायनिक खेती को छोड़कर जैविक खेती (Organic Farming) की ओर अग्रसर हो रहे हैं. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी किसानों को भारी सब्सिडी देती है.इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने जैविक खेती करने वाले किसानों लिए एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार किसानों को जैविक खेती करने पर 50% तक की सब्सिडी दे रही है.
Updated on: May 02, 2023, 03.21 PM IST
1/6

कितनी मिलेगी सब्सिडी

जैविक विधि से उत्पादित खाद्य सामग्री की बढ़ती मांग के बाद बागवानी फसलों में जैविक खेती (Organic Farming) को बढावा देने के लिए लागत का 50% या अधिकतम 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रति लाभार्थी अधिकतम 4 हेक्टेयर क्षेत्र तक तीन वर्षो में 40:30:30 के अनुपात में सब्सिडी मिलेगी. (Image- Freepik)

2/6

कल्स्टर के लिए 5 लाख रुपये सब्सिडी

जैविक उत्पाद के प्रमाणीकरण के लिए 50 हेक्टेयर के कल्स्टर के लिए 5 लाख रुपये जो कि पहले साल में 1.50 लाख रुपये, दूसरे वर्ष में 1.50 लाख रुपये और तीसरे वर्ष 2 लाख रुपये अनुदान मिलेगा. (Image- Freepik)

3/6

किन किसानों को मिलेगा फायदा

इस स्कीम का लाभ उठान के लिए किसन के पास खुद की जमीन (कम से कम एक हेक्टेयर), पशुधन, पानी और कार्बनिक पद्धार्थ की उपलब्ध हो. किसान लगातार 3 वर्ष तक चयनित खेत में जैविक विधि से फसल उत्पादन लेने पर सहमत हो. किसान जैविक खेती प्रमाणीकरण के लिये प्रमाणीकरण संस्था से जुड़ने के लिये सहमत हो. जैविक खेती के लिए चयनित खेत में फसल चक्र की सभी फसलों को जैविक कृषि क्रियाओं के आधार पर लेने पर सहमत हो. जैविक खेती कार्यक्रम में जैविक गांव व जैविक खेती (Organic Farming) से जुडे़ किसानों को प्राथमिकता दी जाए. (Image- Freepik)

4/6

बैंक खाते में आएगी सब्सिडी

किसानों को सब्सिडी किस्त का भुगतान एकमुश्त RTGS के माध्यम से किया जाएगा. किसानके लिए आदानों के बिलों की कोई बाध्यता नहीं होगी. जैविक खेती में आदान के रूप में प्राकृतिक सामग्री का उपयोग किया जाएगा. जैविक खेती हेतु चयनित क्षेत्र में सिंथेटिक/रासायनिक आदान का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. जैविक खेती कार्यक्रम स्थल पर बोर्ड लगाकर अपनाई जा रही कृषि क्रियाओं का विवरण दर्शाया जाए. (Image- Freepik)

5/6

कैसे करें अप्लाई

आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. जैविक खेती (Organic Farming) के लिए आवेदन निःशुल्क है. जैविक खेती के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास जमाबंदी की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी, किसान द्वारा शपथ पत्र, जमाबंदी की कॉपी जैसे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. (Image- Freepik)

6/6

इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

जैविक खेती सब्सिडी का लाभ अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बाडमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुंनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सिरोही, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, बारां, करौली जिले के किसान उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए किसान https://dipr.rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. (Image- Freepik)