किसान भाइयों के लिए एहतियाती सलाह! एक गलती से खेत में लगी फसल हो जाएगी बर्बाद, नुकसान से बचने के लिए करें ये उपाय
Written By: संजीत कुमार
Sat, Apr 08, 2023 02:08 PM IST
गेहूं की पकी फसल में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है. हाल के दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. खेतों आग की बढ़ती घटनाओं के देखते हुए बिहार सरकार के कृषि विभाग ने किसान भाइयों को एहतियाती सलाह दी है. अगर आपने ये सलाह मान ली तो लाखों के फसल का नुकसान होने से बचा जा सकता है. (Image- Canva)
1/4
फसल कटने तक करें ये काम
फसल कटने तक बोरिंग पम्पिंग सेट तैयारी हालात में रखें. अगर खेत में आग लग गई हो तो फैलने वाली दिशा में थोड़ी दूर पर फसल काट (फ्रायर ब्रेक) ही करने दें. फसल ढुलाई के लिए खेतों के बीचों-बीच से ट्रैक्टर, पिकअकप, भॉन आदि वाहनों को लाने और ले जाने का प्रयोग न करें. अगर खलिहाल के पास तालाब या अन्य कोई जल स्रोत हो तो वहां से पाइप या पम्पिंग सेट तैयार रखें.
2/4
कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग न लगाएं
कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग न लगायें, आग फैलता है, वातावरण दूषित करता है. सूखे फसल के खेतों के इर्द-गिर्द अलाव, चूल्हे की राख न फेंके. पकी फसल के खेतों के अगल-बगल पेड़ से गिरे पत्ते या झाड़ियों में आग न लगाएं. पकी फसलों के आस-पास खेतों में थ्रेशिंग का काम न करें. किसी भी उत्सव के दौरान पकी फसल के आस-पास आतिशबाजी का प्रयोग न करें ना ही करने दें.
TRENDING NOW
3/4