• होम
  • तस्वीरें
  • PM Kisan: 20 जून तक हर हाल में ये 4 काम करवा लें किसान, चूके तो नहीं मिलेंगे 17वीं किस्त के ₹2,000

PM Kisan: 20 जून तक हर हाल में ये 4 काम करवा लें किसान, चूके तो नहीं मिलेंगे 17वीं किस्त के ₹2,000

PM Kisan Saturation Campaign: भारत सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के सहयोग से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से पात्र किसानों को जोड़ने के लिए 5 से 20 जून तक सैचुरेशन ड्राइव चलाई जा रही है. इसके तह सभी पात्र किसान अपनी ई-केवाईसी (eKYC) पूरा कर योजना का लाभ ले सकते हैं.
Updated on: June 09, 2024, 04.38 PM IST
1/4

स्कीम का ले सकते हैं फायदा

कैंपेन के जरिए देश का हर पात्र किसान इस मुहिम से जुड़ सकता है और पीएम किसान योजना का फायदा ले सकता है. 

2/4

सालाना 6 हजार रुपये की किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है जिसके माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

3/4

करने होंगे ये 4 काम

सैचुरेशन ड्राइव के दौरान ये 4 काम करवाए जा सकते हैं. 1- पीएम किसान पोर्टल या ऐप से eKYC करना. 2- योजना के लिए आवेदन करना. 3- भूमि विवरण का पोर्टल पर अपलोड करना 4- बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना. अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम CSC केंद्र या राज्य सेवा केंद्र विजिट करें. 

4/4

कब आएगी पीएम किसान की 17वीं किस्त

28 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी की गई थी जिसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी गई. डीबीटी के माध्यम से ये पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए गए. 17वीं किस्त जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में 17वीं किस्त जारी हो सकती है.