आम के पेड़ पर कीटों का हमला, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय, होगा बंपर फायदा
Written By: संजीत कुमार
Mon, Apr 24, 2023 06:21 PM IST
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद बढ़ते तापमान ने आम के किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. आम के पेड़ और फलों पर कीटों और रोग का हमला शुरू हो गया है. कीटल लगने के चलते आम पेड़ पर ही सड़ने लगते हैं. धीरे-धीरे पेड़ से फल नीचे गिरने लगते हैं. इसके बाद ये फल किसी काम के नहीं होते हैं. इसलिए किसानों भाइयों को कीटों और रोग से आम के पेड़ और फल को बचाने के लिए एहतियाती उपाय कर सकते हैं. (Image- Freepik)
1/4
ऐसे करें रेड बैंडेड कैटरपिलर की पहचान
फलदार आम के वृक्षों को कीटों से नुकसान हो सकता है. ऐसे में रेड बैंडेड कैटरपिलर की पहचान करना जरूरी है. इसके वयस्क कीट का रंग मटमैला होता है और कीट के पंख हल्के नीले रंग के होते हैं और दिन में पत्तियों के नीचे रहते हैं. कीटा का लार्वा फलों में छेद कर गुदे को खाता है और यह गुठली में भी छेद कर देता है. प्रभावित फलों पर काले रंग के धब्बे उभरने लगते हैं. प्रभावित फल समय से पहले गिरने लगते हैं.
2/4
रेड बैंडेड कैटरपिलर से कैसे करें सुरक्षा
TRENDING NOW
3/4
ऐसे करें वार्क ईटिंग कैटरपिलर की पहचान
4/4