• होम
  • तस्वीरें
  • Namo Drone Didi: 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे ₹15000, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

Namo Drone Didi: 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे ₹15000, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

Namo Drone Didi Yojana: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नमो ड्रोन दीदी स्कीम (Namo Drone Didi Scheme) शुरू की है. ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं.
Updated on: June 28, 2024, 02.55 PM IST
1/5

महिला किसानों का अमृतकाल

महिला किसानों के सशक्तिकरण के लिए इस योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (SGHs) की महिलाओं को ड्रोन संचालन से लेकर डेटा विश्लेषण तक का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

2/5

महिलाओं को दी जाती है ट्रेनिंग

Namo Drone Didi Yojana के जरिए महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को ड्रोन उड़ने के साथ-साथ उसकी तकनीकी जानकारी भी दी जाती है. इस ट्रेनिंग में महिलाओं को ये भी बताया जाता है कि वे अपने फसलों को कीटनाशक से कैसे बचा सकती हैं. इसके साथ ही उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई जैसी टेक्नीक भी सिखाई जाती है.

3/5

ड्रोन दीदी को मिलेंगे 15 हजार रुपये

इस योजना के तहत चयन होने पर महिलाओं को 15 दिन तक ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां तक कि ड्रोन दीदी के रूप में जो महिला काम करेगी उसे 15000 रुपये तक की सैलरी भी दी जाएगी.

4/5

कौन कर सकता है आवेदन

अगर आप SHGs से जुड़ी हुईं 18 साल या इससे ज्यादा उम्र की महिला हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकती है. इस योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग से संबंधित होना चाहिए. आवेदन करने वाली महिलाएं  कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए.

5/5

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासपोर्ट साइज के फोटो और स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र होना जरूरी है.