मशरूम उगाने का नया तरीका! पॉलीथिन नहीं अब प्लास्टिक बाल्टी में उगाएं Mushroom, जानिए सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Oct 28, 2024 04:13 PM IST
Mushroom Farming Technique: बिहार मशरूम उत्पादन (Mushroom Production) में देश में पहले स्थान पर है. मशरूम उत्पादन में महिलाओं का योगदान सराहनीय है. बिहार के गया जिले की महिलाएं नये तरीके से मशरूम उत्पादन कर रही हैं. इसके तहत ऑयस्टर मशरूम उत्पादन के लिए पॉलीथिन नहीं बल्कि प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग कर रही हैं.
1/5
50 फीसदी मिलती है सब्सिडी
2/5
मशरूम उत्पादन की विधि
बिहार कृषि विभाग के मुताबिक, प्लास्टिक की बाल्टी में 5 किलो गर्म पानी से उपचारित भूसा रखकर उसमें मशरूम बीज (स्पॉन) छिड़क देती हैं. इस विधि से एक बार में एक बाल्टी से 5 से 7 किलो मशरूम का उत्पादन होता है. इसे तोड़कर फिर से बाल्टी में दोबारा भूसा भरती हैं. गर्म पानी से भूसा उपचारित होने के कारण इससे उत्पादित मशरूम जैविक होते हैं.
TRENDING NOW
3/5
मशरूम उत्पादन के फायदा
4/5