लीची की खेती करने वाले किसानों को मिली ये बड़ी सुविधा, आमदनी बढ़ाने में मिलेगी मदद
Written By: संजीत कुमार
Sat, Apr 22, 2023 04:22 PM IST
Litchi ki kheti: बिहार के लीची उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है. किसान अब लीची सीधे विदेश भेज सकेंगे. इसके लिए मुजफ्फरपुर जिले के चार प्रखंडों में 6 कोल्ड स्टोरेज और 6 पैक हाउस बनाए गए हैं. रोजाना 10 टन लीची की पैकेजिंग कर एक्सपोर्ट किया जाएगा. इस सुविधा से किसानों को लीची सुरक्षित रखने और आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लीची का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. (Image- Freepik)
1/4
लीची सुरक्षित रखने के लिए 6 कोल्ड स्टोरेज बनाए गए
बिहार सरकार कृषि विभाग ने ट्वीट कर कहा, लीची सुरक्षित रखने के लिए 6 फॉर्म हाउस में कोल्ड स्टोरेज और पैक हाउस बनाए गए हैं. इनमें बंदरा के बड़गांव, मुशहरी के मनिका व पुनारस, औराई के सरहचियां व आनंदपुर और मीनापुर का गंज बाजार शामिल है. बिहार लीची एसोसिएशन, भारतीय आयात-निर्यात बैंक और बिहार बागवानी मिशन को इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारी मिली. इसका 19 मई को उद्घाटन होगा. (Image- Freepik)
2/4
फार्म को उपलब्ध कराए गए जरूरी सामान
TRENDING NOW
3/4
फार्म को उपलब्ध कराए गए जरूरी सामान
कृषि विभाग, बिहार सरकार के मुताबिक, आयात-निर्यात बैंक की ओर से भी फार्म को एक ट्रैक्टर, दो पावर स्प्रेयर, 5 क्षमता सोलर चालित कोल्ड स्टोरेज और बिहार बागवानी मिशन से बोरिंग समेत पैक हाउस से 50% सब्सिडी मिली है. पैक हाउस 30 गुणा 20 फीट का है, जहां प्रत्येक दिन 10 टन तक लीची की पैकेजिंग हो सकेगी. फार्म बिहार लीची एसोसिएशन की देखरेख में चलेगा. पहले शहर की एक प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक के पास ऐसी सुविधा थी. अब जिले के किसानों को भी यह सुविधा मिलेगी. किसान दिलचस्पी दिखाएंगे तो सभी प्रखंडों में फार्म स्थापित किया जाएगा. पैकेजिंग कर लीची निर्यात से किसानों को उचित कीमत मिल सकेगी. (Image- Freepik)
4/4