टमाटर महंगा होने की वजह सिर्फ बारिश नहीं, ये 5 'चार्ज' भी लगते हैं इस पर जो बढ़ा देते हैं कीमत
Written By: अनुज मौर्या
Sat, Jul 06, 2024 02:56 PM IST
इन दिनों टमाटर की कीमत 80 रुपये से भी ज्यादा हो गई है और तेजी से बढ़ती ही जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि टमाटर के दाम 200 रुपये (Tomato Price) तक पहुंच सकते हैं. अधिकतर लोगों को लगता है कि बारिश की वजह से बरसात के मौसम में टमाटर महंगे हो जाते हैं. बेशक, इनके महंगे होने की एक वजह बारिश भी होती है, लेकिन इसके अलावा भी इस पर करीब 5 चार्ज (Charges on Tomato) लगते हैं, जो इसके दाम को काफी बढ़ा देते हैं.
1/5
1- मंडी शुल्क
इन दिनों टमाटर की कीमत 80 रुपये से भी ज्यादा हो गई है. कई जगह टमाटर इससे भी महंगा बिकने लगा है. इसकी एक बड़ी वजह मंडी शुल्क भी है. जब किसान टमाटर लेकर मंडी पहुंचता है तो वहां सबसे पहले उसे मंडी शुल्क चुकाना पड़ता है. टमाटर जितनी ज्यादा दूर से आएगा, वह उतनी ही ज्यादा मंडियों से गुजरेगा और हर जगह उसे मंडी शुल्क चुकाना होगा.
2/5
2- एजेंट कमीशन
TRENDING NOW
3/5
3- ट्रांसपोर्टेशन चार्ज
4/5
4- मजदूरी-पल्लेदारी
बात भले ही टमाटर की तुड़ाई की हो या उसे गाड़ी में चढ़ाने-उतारने की हो, इन सबके लिए जरूरत होती है मजदूरों की. मजदूरी-पल्लेदारी चुकाना भी टमाटर पर लगने वाला चार्ज ही है. जितनी बार और जितनी जगह टमाटर की लोडिंग-अनलोडिंग की जरूरत होती है, टमाटर पर उतनी पार ये चार्ज लगता जाता है, जो उसकी कीमत बढ़ाता रहता है.
5/5