किसानों के लिए जरूरी खबर, तेज गर्मी से गेहूं फसल को बचाने के लिए करें ये काम, वरना होगा नुकसान
Written By: संजीत कुमार
Fri, Feb 24, 2023 11:00 AM IST
फरवरी महीने में गर्मी की तपिश ने सरकार के साथ किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. तेज गर्मी का गेहूं के उत्पादन पर असर दिख सकता है. फरवरी में तेज पड़ती गर्मी गेहूं की चमक और क्वालिटी पर बुरा असर डाल सकती है. पंजाब, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में न्यूनतम तापमान पिछले कुछ दिन से सामान्य से कई डिग्री ज्यादा रहने के बाद करनाल स्थित आईसीएआर-भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (ICAR- IIWBR) ने गेहूं उत्पादकों को सलाह दी है कि वे जरूरत के अनुसार जाड़े की फसल गेहूं में हल्की सिंचाई करें.
1/4
गर्मी ने बढ़ाई टेंशन
2/4
दोपहर में 30 मिनट के लिए करें स्प्रिंकलर सिंचाई
IIWBR ने अपनी सलाह में किसानों को गेहूं की फसल में जरूरत के अनुसार हल्की सिंचाई करने को कहा है. तेज हवा के मौसम में सिंचाई बंद कर देनी चाहिए, जिससे उपज में कमी आ सकती है. इसमें आगे कहा गया है कि तापमान के बढ़ने की स्थिति में जिन किसानों के पास स्प्रिंकलर सिंचाई की सुविधा है, वे दोपहर में 30 मिनट के लिए इससे अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/4