• होम
  • तस्वीरें
  • भीषण गर्मी में मुरझा रही जायद फसलें, जानें बचाव के क्या हैं उपाय

भीषण गर्मी में मुरझा रही जायद फसलें, जानें बचाव के क्या हैं उपाय

Heat Wave: इस भीषण गर्मी में आमजन का हाल बेहाल है. लोगों का जीवन प्रभावित हो रखा है. आमजन लू और गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं, इस भीषण गर्मी में गर्मी के सीजन में होने वाली सब्जियों की फसलें भी मुरझा रही हैं. कृषि विभाग किसानों को फसलों को बचाने के लिए उपाय बता रहे हैं.
Updated on: May 13, 2024, 01.56 PM IST
1/4

रोजाना फसलों की करें सिंचाई

इस समय बढ़ते तापमान की वजह से किसान अपने खेतों में जायद फसल में खीरा, ककड़ी, तरबूज, टिण्डा की तुड़ाई कर रहे हैं. भीषण गर्मी व तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से फसलों में प्रतिदिन सिंचाई करनी चाहिए. 

2/4

फोगर चलाएं किसान

पॉली हाउस में खीरा की खेती करने वाले किसान फोगर जरूर चलाएं, ताकि तापमान नियंत्रण किया जा सके. 

3/4

जैविक कीटनाशक का करें इस्तेमाल

जहां तक हो सके रोग और बीमारियों के नियंत्रण के लिए जैविक कीटनाशकों को ही इस्तेमाल करना चाहिए.

4/4

प्याज को स्टोरेज करें

इस समय गर्मियों के प्याज की खुदाई और तुड़ाई किसान कर रहे हैं. प्याज को प्याज भंडारण में स्टोरेज कर सकते हैं, ताकि समय पर अच्छे भाव मिल सकते हैं.