Paddy Crop: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार ने धान की खेती करने वाले किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है. लेकिन यह मदद सभी किसानों को नहीं मिलेगी.
1/5
इन किसानों को मिलेगा फायदा
इसका फायदा उन किसानों को मिलेगा जो धान की सीधी बिजाई का तरीका अपनाएंगे. जिन किसानों ने इस तकनीक से खेती की है, उन्हें यह रकम पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
2/5
सरकार कराएगी वेरिफिकेशन
रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार उसका वेरिफिकेशन करवाएगी. अगर अपने धान की खेती में डीएसआर (DSR) तकनीक को अपनाया है तो आपको 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सीधे बैंक खाते में पहुंच जाएगी.
जिन किसानों ने धान की सीधी बिजाई की थी लेकिन अपना पंजीकरण नहीं करवा पाए थे, उनके लिए हरियाणा सरकार ने (मेरी फसल मेरा ब्योरा) 'Meri Fasal Mera Byora' पोर्टल दोबारा खोलने का लिया है फैसला.
4/5
इस पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
किसान फायदा उठाने के लिए http://fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण करें.
5/5
क्या है DSR तकनीक?
DSR धान की रोपाई की एक ऐसी तकनीक है जिसमें मशीनों के माघ्यम से धान को सीधे मिट्टी में लगाया जाता है. इस तकनीक में किसानों को पहले नर्सरी में पौधों को उगाने की और फिर उसे खेत में रोपाई करने की जरूरत नहीं होती है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.