खुशखबरी! धान की खेती का आ गया नया तरीका, प्रति एकड़ ₹4000 का सपोर्ट देगी सरकार, बुवाई से पहले जान लें पूरी डीटेल
Written By: संजीत कुमार
Mon, Apr 17, 2023 04:02 PM IST
Paddy Crop: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गिरते भूजल स्तर को सुधारने, पानी और पर्यावरण को बचाने के लिए बड़ा कदम उठा है. राज्य सरकार का कहना है कि पानी और पर्यावरण को बचाने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है. हरियाणा सरकार ने किसानों से धान की बुवाई डायरेक्ट सीडिंग तकनीक (Direct Seeding Technique) से करने की सलाह दी है. धान की सीधी बुवाई करने पर किसानों को 4000 रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी मिलेगी. इस तकनीक से भूजल का ज्यादा खतरा नहीं होगा और मिट्टी की संरचना भी बेहतर होगी.
1/4
4 हजार रुपये प्रति एकड़ पाएं
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार ने ट्वीट में कहा, पानी और पर्यावरण को बचाने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है. आइये इस मुहिम में अपना हिस्सा निभायें. सरकार इस कार्य के लिए आपको वित्तीय सहायता भी देती है. धानी की सीधी बिजाई अपनाएं, पानी व पर्यावरण बचाएं. किसानों को 4000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता मिलेगी.
2/4
क्या है DRS तकनीक?
TRENDING NOW
3/4
फानी की होती है बचत
डीएसआर पद्धति से सिंचाई के लिए बहुत कम पानी की जरूरत होती है. इससे रिसाव में सुधार होता है, कृषि श्रम पर निर्भरता कम होती है और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होता है और धान की उपज में 5 से 10% की बढ़ोतरी होती है. यह पारंपरिक पोखर विधि (Puddling Method) की तुलना में लगभग 20% तक पानी बचाने में भी मदद करती है.
4/4