• होम
  • तस्वीरें
  • किसानों के लिए खुशखबरी! मप्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, होगा बंपर फायदा

किसानों के लिए खुशखबरी! मप्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, होगा बंपर फायदा

Wheat Procurement: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं, जिससे किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. भीगे और कम चमक वाले गेहूं की खरीदी में भी किसानों को परेशानी हो रही है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है.
Updated on: April 12, 2024, 02.56 PM IST
1/4

भीगे गेहूं की भी होगी खरीद

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का जो गेहूं भीग गया है, उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे. असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं. फसल का नुकसान नहीं होना चाहिए. किसानों का जो गेहूं भीग गया है, उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे.

2/4

किसानों को मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है, तो उसका सर्वे कराकर मुआवजा देंगे.

3/4

किसानों के साथ सरकार

पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं. किसी भी परेशानी में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी.

4/4

केंद्रीय एजेंसी लेने में आनाकानी कर रही

बता दें कि पिछले दिनों ऐसी शिकायतें आई हैं कि किसानों के कम चमक वाले गेहूं को सहकारी समिति ने खरीद लिया. मगर, उसे केंद्रीय एजेंसी लेने में आनाकानी कर रही है. इसके चलते किसानों का भुगतान भी समय पर नहीं हो पा रहा है.