• होम
  • तस्वीरें
  • खजूर की खेती से किसान बना मालामाल, हर साल कमा रहे ₹20 लाख

खजूर की खेती से किसान बना मालामाल, हर साल कमा रहे ₹20 लाख

Dates Farming: किसानों का बागवानी की तरफ रुझान बढ़ रहा है. फल, फूल की बागवानी से किसान अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं. पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले राजस्थान के बाड़मेर जिले के किसान ने सफलता की नई कहानी लिखी है.
Updated on: July 24, 2023, 08.35 PM IST
1/4

इनोवेशन ने बदली तकदीर

मय के साथ खेती में इनोवेशन आया. शुरुआत जीरा-ईसबगोल से हुई, लेकिन समय के साथ धोरों में बागवानी के प्रयोग भी किसानों ने शुरू किए. (Image- Freepik)

2/4

करोड़ों कमा रहे किसान

पिछले साल से अब बाड़मेर जिले में करीब 100 से ज्यादा किसान खजूर की खेती कर करोड़ों कमा रहे हैं. बाड़मेर में करीब 2000 हेक्टेयर खजूर की खेती हो रही है. हर साल करीब 20 करोड रुपये किसान कम रहे हैं. (Image- Freepik)

3/4

20 लाख रुपये से ज्यादा की उपज

किसान सालाना करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा की उपज खजूर की ले रहा है. बाड़मेर के कपूरड़ी के किसान पिछले 8-10 साल से खजूर की खेती कर रहे हैं. (Image- Freepik)

4/4

बरही, मेडजूल, खुनेजी किस्म के पौधे लगाए

करीब 3 हेक्टेयर में खजूर की खेती हुई है. इससे हर साल करीब 20 लाख से ज्यादा कमाई कर रहे हैं. 600 से ज्यादा खजूर के पौधे लगा रखे हैं. बरही, मेडजूल, खुनेजी सहित कई किस्म के पौधे हैं. इस बार छठी फसल ले रहे हैं. (Image- Freepik)