• होम
  • तस्वीरें
  • इस राज्य में 15 जून से शुरू हो रहा है आमोत्सव, नई किस्में देखने के साथ मिलेगा बिजनेस का आइडिया

इस राज्य में 15 जून से शुरू हो रहा है आमोत्सव, नई किस्में देखने के साथ मिलेगा बिजनेस का आइडिया

Bihar Amotsav 2024: बिहार में आगामी 15 से 16 जून 2024 को राजभवन में 'बिहार आमोत्सव -2024' का आयोजन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर और कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. 'आमोत्सव-2024' का पोस्टर और Logo जारी कर दिया गया है.
Updated on: June 10, 2024, 05.17 PM IST
1/5

देखने को मिलेगी नई किस्में

बिहार राज्य में आम की विविधता प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है लेकिन इसकी जानकारी आम उत्पादन किसानों और अधिकांश लोगों को नहीं है. इसके माध्यम से आम के प्रचलित प्रभेदों के अलावा अन्य लुप्त होती किस्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

2/5

प्रदर्शनी का ये है उद्देश्य

राज्य में आमोत्सव का आयोजन 15 और 16 जून को किया जाएगा. आम उत्पादक और कृषि व्यवसायों के लिए बाजार के अवसर पैदा करके आम उद्योग के आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्यमिता करना भी प्रदर्शनी का उद्देश्य है. 

3/5

स्वरोजगार के मिलेंगे मौके

ग्रामीण युवा को स्वरोजगार पैदान करने के लिए आम प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और निर्यात गतिविधियों में निवेश की जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा. 

4/5

अच्छें किस्मों को संरक्षित कर सकेंगे किसान

बिहार आमोत्सव 24 के आयोजन से बिहार में पाये जाने वाले आम की अलग-अलग किस्मों को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा और आम उत्पादन किसान/वैज्ञानिक अच्छे किस्मों को संग्रहित और संरक्षित कर सकेंगे.

5/5

आमोत्सव में एंट्री की टाइमिंग

15 जून को ये प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से लेकर 6 बजे तक खुली रहेगी. जबकि 16 जून के दिन समय 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी.