Business Idea: मधुमक्खी पालन से करें मोटी कमाई, सरकार Bee Box पर दे रही 75% तक सब्सिडी
Written By: संजीत कुमार
Sat, May 06, 2023 12:45 PM IST
Beekeeping Business Idea: कम से कम निवेश के साथ ग्रामीण, शहरी और उद्यमी समुदायों के लिए आजीविका का स्रोत अर्जित करने के लिए कृषि का एक उभरता हुआ क्षेत्र है. एग्री बिजनेस स्थानीय और किसानों की अर्थव्यवस्था और रोजगार को गति दे सकता. मधुमक्खी पालन (Bee Keeping) मधुमक्खी पालन अब एक लोकप्रिय बिजनेस बन गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए 75% तक की सब्सिडी दे रही है. (Image- Freepik)
1/4
75 फीसदी की बंपर सब्सिडी
2/4
यहां करें आवेदन
TRENDING NOW
3/4
शहद की क्वालिटी की जांच के लिए मिनी प्रोयगशाला
बता दें कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन ने देश में उत्पादित शहद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 31 मिनी परीक्षण प्रयोगशालाओं और 4 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी है. एनबीएचएम मधुमक्खी पालन/शहद उत्पादन को प्रोत्साहित करने और शुरू करने के लिए कृषि-उद्यमियों/स्टार्टअप्स को भी सहायता प्रदान कर रहा है. (Image- Freepik)
4/4