Beekeeping Business Idea: कम से कम निवेश के साथ ग्रामीण, शहरी और उद्यमी समुदायों के लिए आजीविका का स्रोत अर्जित करने के लिए कृषि का एक उभरता हुआ क्षेत्र है. एग्री बिजनेस स्थानीय और किसानों की अर्थव्यवस्था और रोजगार को गति दे सकता. मधुमक्खी पालन (Bee Keeping) मधुमक्खी पालन अब एक लोकप्रिय बिजनेस बन गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए 75% तक की सब्सिडी दे रही है. (Image- Freepik)
1/4
75 फीसदी की बंपर सब्सिडी
बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के मुताबिक, मधुमक्खी पालन (Bee keeping) को बढ़ावा देने हेतु एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MIDH) के तहत मधुमक्खी के छत्ते और मधुमक्खी पेटिका (Bee Box) पर 75% की मिलेगी. (Image- Freepik)
2/4
यहां करें आवेदन
मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी पाने के इच्छुक व्यक्ति उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर सब्सिडी हासिल कर सकते हैं. (Image- Freepik)
बता दें कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन ने देश में उत्पादित शहद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 31 मिनी परीक्षण प्रयोगशालाओं और 4 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी है. एनबीएचएम मधुमक्खी पालन/शहद उत्पादन को प्रोत्साहित करने और शुरू करने के लिए कृषि-उद्यमियों/स्टार्टअप्स को भी सहायता प्रदान कर रहा है. (Image- Freepik)
4/4
मधुमक्खी पालन एक कम निवेश वाला बिजनेस
मधुमक्खी पालन (Bee Keeping) एक कृषि कला है जिसमें शहद और छत्ते के उत्पादों के उचित प्रबंधन और संग्रह के लिए वैज्ञानिक के साथ-साथ व्यावहारिक अभ्यास की जरूरत होती है. मधुमक्खी पालन एक कम निवेश वाला, अत्यधिक कुशल उद्यम मॉडल है जो टेक्नोलॉजी अनुप्रयोग और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में उभर रहा है. (Image- Freepik)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.